दिमाग मनुष्य शरीर का एक बहुत ही अहम हिस्सा है इसलिए हमें इस को स्वस्थ रखने के लिए हर रोज दिमाग की exercise करनी चाहिए। इसके लिए आप कुछ brain games भी खेल सकते हैं जो दिमाग की क्षमता को बढ़ाने में मदद करती हैं
इस लेख में हम बात करेंगे के Brain games क्या हैं, सबसे अच्छे ब्रेन गेम्स कौन से हैं और Brain games क्यों खेलने चाहिए इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें ।
Table of Contents
Brain Games कया हैं?
जो games के levels को पूरा करने के लिए आपको ज्यादातर आपके दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है उनको brain games कहा जा सकता है। Brain games stress को कम करने और decision making skills को अच्छा करने में मदद करते हैं।
सबसे अच्छे Brain Games कौनसे हैं?
आगे हम सबसे अच्छे brain games की बात करेंगे जिनको खेल कर आप अपने दिमाग की exercise आसानी से कर सकते हैं। यह सभी गेम्स google play store पर फ्री में उपलब्ध हैं इसके लिए आपको कोई भी पैसा नहीं देना पड़ेगा और इन्हें आप आसानी से डाउनलोड कर के खेल सकते हैं।
Sudoku- Classic Sudoku Puzzle
Sudoku पूरी दुनिया में एक बहुत ही प्रसिद्ध गेम है, लेकिन क्या आपको पता है आप यह गेम अपने मोबाइल पर भी खेल सकते हैं इस गेम के levels को पार करने के लिए आपको अपने दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है और कुछ नंबर को याद रखना पड़ता है और उन्हें सही जगह पर लगाना पड़ता है
यह गेम आपके दिमाग की exercise करने में बहुत मदद करता है और आपकी decision making skills और concentration को अच्छा करता है।
Brain Out: Can You Pass It?
ब्रेन आउट एक ऐसा गेम है जिसमें आपको मजेदार और ट्रिक की लेबल्स को सॉल्व करने के लिए अपने दिमाग का इस्तेमाल करना पड़ता है झांसी पजल होते हैं जिनको आप बिना दिमाग का इस्तेमाल किए पार करना बहुत ही मुश्किल होता है इस गेम को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके खेल सकते हैं
Brain Dots
Brain dots भी एक ऐसा गेम है जिसमें आपको आपके ब्रेन का इस्तेमाल करना पड़ता है इसमें आपको Red 🔴 और Blue 🔵 बॉल को आपस में मिलाना होता है। सुनने में यह गेम बहुत ही आसान लग रहा है लेकिन इसकी स्टेज को पार करने के लिए आपको अपने अपने दिमाग पर पूरा जोर डालना पड़ता है और इसी वजह से आप के दिमाग की exercise करने में मदद करती है और आपकी decision making skills और concentration और यादाश्त को मजबूत करती है यह भी प्ले स्टोर पर बिना किसी पैसे के फ्री में उपलब्ध है
Brain Games कयो खेलने चाहिए?
जैसे कि हम अपने शरीर को तंदुरुस्त रखने के लिए हर रोज exercise करते हैं उसी तरह दिमाग को स्वस्थ रखने के लिए भी दिमाग की exercise करना बहुत ही जरूरी है। Brain games हमें यह कार्य करने में मदद करती है इस games से हमारी decision-making skills, concentration और memory ज्यादा मजबूत होती है और problem solve करने में भी आसानी होती है इसलिए brain गेम्स खेलना बहुत ही जरूरी है।
आखिर में:-
इस लेख में हमने brain games क्या होते हैं? दुनिया के सबसे बेहतरीन ब्रेन गेम्स एंड्राइड डिवाइस के लिए कौन से हैं? और brain गेम्स खेलने क्यों जरूरी है? इसके बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ साझा कर सकते हैं। धन्यवाद!
Stay tuned with 7Starhdmovies.in for more interesting updates....