अगर आप वीडियो गेम खेलना पसंद करते हैं तो आपने एक वर्ड बहुत बार सुना होगा जोकि है AAA गेम्स और आप जानते ही होंगे कि AAA गेम क्या होते हैं लेकिन अगर आप नहीं जानते तो बता दूं कि जो कि हाई क्वालिटी और बिग Budget के होते हैं उन्हें AAA गेम्स कहा जाता है।
लेकिन प्रश्न जाता है कि इतनी सारी गेमस हैं हम किस गेम को ट्रिपल A गेम कह सकते हैं और ट्रिपल ए ही क्यों कोई और शब्द क्यों नहीं बोलते और इस शब्द का कोई मतलब भी है इन सब प्रशन के उत्तर जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
Table of Contents
ट्रिपल ए (AAA) शब्द का मतलब क्या है?
सबसे पहले प्रश्न यह आता है कि ट्रिपल ए शब्द का कोई मतलब है या नहीं असल में इस शब्द का कोई मतलब नहीं है और ना ही इसकी कोई फुल फॉर्म है यह शब्द केवल एक टाइटल है जो कि दिया जाता है वीडियो गेम को। यह शब्द दर्शाता है वीडियो गेम की क्वालिटी और उसके बजट को।
जैसे कि आप जानते हैं आजकल की गेम्स मूवी की तरह होती है उनमें भी एक्शन होता है, कहानी होती है और अच्छे-अच्छे चरित्र होते हैं। और सबसे अहम बात इस गेम की यह होती है कि इसका मुख्य किरदार हम होते हैं।
ट्रिपल ए गेम को बनाने में कितना पैसा और लोग लगते हैं?
जैसा कि आप जानते हैं ट्रिप लेकिन बनाने के लिए एक टीम की जरूरत पड़ती है इस टीम में सैकड़ों से लेकर हजारों बंदे होते हैं और इस गेम को बनाने के लिए बहुत टूल्स की भी जरूरत पड़ती है जिसका मतलब है कि बहुत सारे पैसे लगाने पड़ते हैं करोड़ों से लेकर अरबों तक पैसे लग जाते हैं एक ट्रिपल ए गेम बनाने के लिए। इसलिए इन गेम्स को बनाती हैं बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे कि Sony, Ubisoft, Rockstar आदि क्योंकि इन कंपनियों के पास बहुत सारा पैसा होता है तो यह इन गेम को बनाने का खतरा
ले सकती हैं और इसके अलावा इनके पास बहुत अनुभवी लोगों की टीम होती है जिनको यह कंपनियां लाखों में सैलरी देती हैं इन गेम्स को बनाने के लिए।
ट्रिपल ए ही क्यों कहा जाता है कोई और शब्द क्यों नहीं इस्तेमाल करते?
जैसा कि आप जानते हैं 90s से पहले वीडियो गेम इतनी प्रसिद्ध नहीं थी। उस समय गेम्स बहुत ही सिंपल हुआ करते थे और उनके ग्राफिक्स बहुत ही खराब होते थे जिनको एक व्यक्ति ही खेल सकता था और कुछ गेम को एक से ज्यादा व्यक्ति एक जगह पर बैठकर खेल सकते थे लेकिन 9 में नाइस में इंटरनेट की खोज के बाद सब कुछ चेंज हो गया उसके बाद गेम्स कंपलेक्स होने लग गए और consoles की खोज के बाद गेम्स के ग्राफी बहुत ही अच्छे हो गए और जींस में हाई क्वालिटी ऑडियो का यूज होने लग गया और सन 2000 तक सोनी जैसी बड़ी कंपनियों ने कुछ ऐसी गेम्स बनाई जो लोगों को बहुत पसंद आई इनमें बहुत ही अच्छे ग्राफिक्स और ऑडियो का इस्तेमाल किया गया और इन गेम्स की सफलता के बाद बहुत सारी बड़ी कंपनियों ने भी इस तरह के गेम बनाने शुरू कर दिए और देखते ही देखते बहुत सारे गेम्स इन कंपनियों के द्वारा बना दिए गए।
इसके बाद कंपनियों ने इन गेम्स को दूसरी गेम्स से अलग करने की बात सोची इसके लिए निटेंडो जो कि उस समय बहुत ही फेमस वीडियो गेम कंपनी थी उन्होंने अपनी हाई ग्राफिक्स वाली गेम सुपर एक्सएल लगाना शुरू कर दिया लेकिन यह सिर्फ उनकी कंपनी के लिए ही था इसलिए दूसरी कंपनियों ने एक इवेंट में सोचा और इन गेम्स को ए ग्रेड दिया जाने लगा और धीरे-धीरे इन कंपनियों ने इसको ट्रिपल ए गेम बुलाना शुरू कर दिया जोकि दर्शाता था इन जींस की हाई क्वालिटी और बजट को इससे सारी कंपनियां अपनी हाई ग्राफिक्स और बड़े बजट वाली गेम्स को बाकी कम बजट वाली जिम से अलग करने में सफल हुए।
आगे पढ़े:- गेम डिजाइनर कैसे बनते हैं?
PC के सबसे बढ़िया एएए गेम्स
• Apex Legends
• Destiny 2
• Dishonored 2
• Rise of the Tomb Raider
• Devil May Cry 5
• Titanfall 2
• Dragon Ball FighterZ
• The Witcher 3: Wild Hunt
• Red Dead Redemption 2
• God of War
• Control
• Monster Hunter: World
• NieR:Automata
• Cyberpunk 2077
• Overwatch
• DOOM
• GTA V
आखिर में
जिन गेम्स को बनाने के लिए एक टीम लगती है और जिनके ग्राफिक्स बहुत ही अच्छे होते हैं और जिनको बनाने के लिए बहुत सारा पैसा लगता है उन्हें हम ट्रिपल ए गेम कह सकते हैं। लेकिन आजकल बहुत सारी कंपनियां अपनी गेम्स को सफल बनाने के लिए उनके रिलीज से पहले ही उनको ट्रिपल ए ग्रेड देना शुरू कर देते हैं लेकिन लेकिन उनके रिलीज होने के बाद ही उनके ग्राफिक्स और ऑडियो क्वालिटी देखकर उन्हें ट्रिपल ए ग्रेड दिया जाता है।
नोट:- इस लेख में हमने आपको बताया है एएए (AAA) गेम क्या होता है और साथ ही साथ हमने सबसे अच्छे एएए (AAA) गेम्स की जानकारी भी दी है अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!
Stay Tuned with 7starhdmovies for more interesting updates!