इस लेख में हम बात करेंगे कि आप बिना कोडिंग के एक एंड्राइड गेम कैसे बना सकते हैं? आज के इस समय में कुछ वेबसाइट हैं जो आपको सहायता करती हैं बिना कोडिंग के ऐप और गेम बनाने में उनमें से एक वेबसाइट है Appsgeyser.com, जिसकी मदद से आप बिना कोडिंग के ऐप और गेम बना सकते हैं इस वेबसाइट पर गेम बनाने के लिए आपको कोई भी कोडिंग सीखने की जरूरत नहीं। इस लेख में हम गेम कैसे बनाते हैं इसकी सारी प्रक्रिया के बारे में बात करेंगे।
Appsgeyser क्या है?
Appsgeyser एक ऐसी वेबसाइट है जो आपको बिना कोडिंग के apps और गेम बनाने में मदद करती है इस वेबसाइट की मदद से अगर आपको प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की कोई भी जानकारी नहीं है तो आप मिनटों में एक बहुत ही अच्छा ऐप और गेम बना सकते हैं। और उसे गूगल प्ले स्टोर पर भी पब्लिश कर सकते हैं और इसके जरिए आप पैसे कमा सकते हैं।
Appsgeyser पर गेम बनाने की पूरी प्रक्रिया
1. कोई भी web browser ओपन करें और www.Appsgeyser.com सर्च करें उसके बाद आप appsgeyser के होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
2. जब आप इस वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तो आपको काफी सारे विकल्प दिखाई देंगे लेकिन आपको गेम बनानी है इसलिए Game Maker विकल्प पर क्लिक करें।
3. इसके बाद आपको गेम की अलग-अलग श्रेणी दिखाई देंगी और आपको उनमें से एक चुन्नी होगी जिस तरह कि आप गेम बनाना चाहते हैं।
4. और यह सब करने के बाद आपको गेम की पूरी डिटेल्स दिखेंगी और उसके बाद आपको Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
5. इसके बाद आप गेम का नाम और icon image चुन सकते हैं Name option में आप गेम का नाम लिख सकते हैं जो भी आपको पसंद हो और आप level logo image लगा सकते हैं।
6. यह सब करने के बाद आपको Create बटन पर क्लिक करना होगा।
7. इसके बाद अगर आपका इस वेबसाइट पर अकाउंट है तो उस पर log in करना होगा नहीं तो आप Gmail अकाउंट के जरिए साइन अप कर सकते हैं। इसके अलावा आप Facebook और Google से भी sign up कर सकते हैं।
8. सफलता पूर्वक sign up करने के बाद आपका गेम पूरी तरह बन जाएगा इसके बाद आप dashboard पर क्लिक करके अपने Dashboard पर जा सकते हैं वहां पर आपको आपका तैयार किया हुआ गेम दिख जाएगा वह भी जो आपने नाम और आइकॉन इमेज लगाई थी उसके साथ।
9. फिर आपको एक डाउनलोड ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके आप उसके को डाउनलोड कर सकते हैं और आप इस गेम को क्यू आर कोड के साथ भी डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप अपने फ्रेंड्स को यह गेम शेयर करना चाहते हैं तो आपको शेयर करने का ऑप्शन भी मिल जाता हैं।
10. इसके बाद आप अपनी गेम को डाउनलोड और गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करके पैसे भी कमा सकते हैं।
आखिर में
Appsgeyser वेबसाइट पर गेम बनाना बहुत ही आसान काम है। अगर आप हमारे बताए हुए steps को follow करते हैं तो आप आसानी से गेम बना सकेंगे और उसे गूगल प्ले स्टोर पर पब्लिश करके पैसे भी कमा सकेंगे।
नोट:- इस लेख में हमने आपको आपके appsgeyser पर गेम कैसे बनाते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल में बताया है अगर आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद!
Stay tuned with 7Starhdmovies.in for more interesting updates....