गेम डिजाइनर कैसे बनते हैं? How to become a game designer?

Game Designer वीडियो गेम्स के लिए नए विचार बनाते हैं और उनको कैसे मनोरंजक बनाए इस के लिए पूरा डिजाइन तैयार करते हैं। ओर वह गेम डिजाइनर ही होते हैं जो नएं गेम trend  set करते हैं। 

हर कोई यह नौकरी करना चाहेंगा कयोकि इससे हमें मौका मिलता है एक बड़ी कंपनी में काम करने का, AAA गेम बनाने का, इसके लिए विचार देने का और अपनी सोची हुईं गेम में असल में बनाने का। सुनने में यह नौकरी दिलचस्प लगती है कयोकि आप को बस विचार ही तो देने है। सुनने में यह काम बहुत आसान लग रहा है पर असलीयत में बहुत मुश्किल है। 

गेम डिजाइनर कैसे बनते हैं? How to become a game designer? Game Designer kaise bante hai?

अब प्रश्न यह आता है कि आखिर गेम डिजाइनर करता कया है? कया हम भी एक गेम डिजाइनर बन सकते हैं? इसके लिए हमें कया सीखना होगा? कया ज्ञान लेना होगा? इन सभी के उत्तर जानने के लिए इस लेख को ध्यान से आखिर तक पढ़े। 

Table of Contents


गेम डिजाइनर (Game Designer) कौन होता है? 

जब भी हमारे दिमाग में कोई गेम का विचार आता है तो हम उसको बनाना शुरू कर देते हैं जो एक सही रास्ता नहीं है कयोकि गेम को बनाने से पहले उसकी योजना बनाना बहुत जरूरी है कि गेम कैसी होगी? Single player होगी या multiplayer? अगर वह कहानी पर आधारित होगी तो उसकी कहानी कया होगी? इसके चरित्र कैसे होगे? गेमप्ले कैसा होगा? इन सब चीजों की योजना बनाने को गेम डिजाइनिंग (Game Designing) कहते हैं और जो यह सब योजना बनाता है उसे गेम डिजाइनर (Game Designer) कहते हैं। 

गेम डिजाइनर (Game Designer) कया करता है? 

गेम डिजाइनिंग के लिए गेम डिजाइनर की जरूरत पड़ती है जो गेम के डिजाइन का एक दस्तावेज तैयार करते हैं जिस में वह गेम कैसा होगा? गेम में कया मिशन होगे? गेमप्ले कैसा होगा? और गेम के नियम कया होगा? इसके बारे में छोटी से छोटी बात पर फैसला लेते हैं। इसके बाद योजना बनाई जाती है, लक्ष्य तय किए जाते हैं।इन लक्ष्य को पूरा करने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई जाती है। गेम के हर भाग को बनाने के लिए एक अलग टीम होती है और बड़ी कंपनीयों में अलग-अलग भाग बनाने के लिए अलग-अलग गेम डिजाइनर होते हैं जैसे कि गेमप्ले के लिए गेमप्ले डिजाइनर जो कि game programmers और software engineers के साथ मिलकर गेम का गेमप्ले बनाते हैं। 
इसके अलावा UI बनाने के लिए UI डिजाइनर होतें है जैसे कि menu bar और health bar बनाने के लिए UI डिजाइनर होतें है। UI डिजाइनर की एक गेम बनाने के लिए बहुत जरूरत होती है जो artists, Animators और ग्राफिक डिजाइनरों के साथ मिलकर एक अच्छा UI तैयार करते हैं। 
इसके अलावा गेम के लेवल (level) बनाने के लिए level डिजाइनर होतें है जिन्हें इस काम का बहुत ज्ञान होता है और वो levels को चुनौतीपूर्ण और दिलचस्प बनाने के लिए बहुत पूरा हुनर इस्तेमाल करते हैं। और एक गेम को बनाने के लिए बहुत सारे डिजाइनर होतें है जैसे कि mission designer, combat designer, script designer और system designer और इन डिजाइनरों को एक मेन डिजाइनर संभालता है। 

गेम डिजाइनर कैसे बनते हैं? 

अभी सवाल आता है कि गेम डिजाइनर कैसे बन सकते हैं? अगर आप सोचते हो कि आप के पास गेम के लिए बहुत सारे विचार है तो आप एक गेम डिजाइनर बन सकते हो तो हम आपको बता दे कि ऐसा बिलकुल नही हो सकता कयोकि विचार तो किसी को भी आ सकते है और जो गेम कंपनी में काम करते हैं उनके पास तो बहुत अच्छे-अच्छे विचार होते हैं। तो गेम कंपनी को चाहिए होता है एक ऐसा इंसान जो उस विचार को हकीकत बना सके जो बता सके कि गेम को बनाने के लिए कया जरूरी है और लिखकर बता सके कि इस लक्ष्य को कैसे हासिल करना है। 

गेम डिजाइनर बनने के लिए शुरुआत कहां से करें? 

गेम डिजाइनर के एक गलत फैसले से बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है इसलिए कंपनीयाँ अनुभवी गेम डिजाइनर को ही नौकरी देती है। शुरू में आपको यह नौकरी मिलना बहुत मुश्किल है शुरुआत में आप गेम tester की नौकरी कर सकते हैं जो कि गेम को खेलते हैं उसमें से गलतीयां निकालते हैं और इसी के साथ आप बहुत कुछ सीख सकते हैं जैसे कि गेम कैसे बनाते हैं, कया ध्यान में रखना पड़ता है और आप गेम developers से बात करके बहुत कुछ जान सकते हैं। जब आप गेम खेलोगे तो आप की गेम डिजाइनिंग skills भी बढेगी। 
लेकिन अगर आप सोचते हैं कि आपने ने बहुत सारे गेम्स खेले है इसलिए आप एक गेम डिजाइनर बन सकते हैं तो ऐसा नहीं है कयोकि गेम डिजाइनर गेम को खेलते नहीं उसका अध्ययन करते हैं। गेम डिजाइनर खोजते हैं कि ऐसा क्या है जो इस गेम को इतना दिलचस्प बनाता है। ऐसा क्या है जो इस गेम को बाकी गेम से अलग बनाता है। 


आवश्यकताएं

• गेम डिजाइन, कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस की डिग्री
• कंप्यूटर सिस्टम और प्रोग्रामिंग भाषाओं की अच्छी जानकारी जैसे कि C#, C++, java
• संचार, सहयोग और परियोजना प्रबंधन कौशल
• वीडियो गेम के लिए एक जुनून
• मुश्किलों को समझाने की प्रतिभा
• कुछ अलग सोचने की क्षमता 

आखिर में

गेम डिजाइनर बनना कोई मुश्किल बात नहीं है अगर आप में गेम के लिए जुनून है और आपको प्रोग्रामिंग भाषाएं सीखनी अच्छी लगती है तो आप गेम डिजाइनर  बनने के बारे में सोच सकते हैं। 

नोट:- इस लेख में हमने गेम डिजाइनर कैसे बनते हैं इसके बारे में पूरी डिटेल में बताया है और गेम डिजाइनर क्या करता है?  गेम डिजाइनर बनने के लिए क्या आवश्यकताएं हैं? इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी है। अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद! 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.