Top 5 Apps क्रिकेट मैच देखने के लिए । Watch Live cricket stream

इस लेख में हम बात करेंगे सबसे बढ़िया पांच एप्स की जिससे आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं कभी भी और कहीं भी। भारत में लगभग हर एक व्यक्ति क्रिकेट देखने का दीवाना है और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग एप्स ने लाइव क्रिकेट मैच देखना आसान बना दिया है इसमें सबसे बड़े app Disney+ Hotstar और SonyLiv हैं जो भारत में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं।

Table of Contents


लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग एप्स क्या है? 

लाइव क्रिकेट स्ट्रीमिंग एप्स वह होते हैं जिससे आप आसानी से इंटरनेट का यूज करके लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं यह एप्स टूर्नामेंट और मैचों का ब्रॉडकास्टिंग राइट पैसे देकर खरीद लेते हैं और उनको अधिकार हो जाता है कि वो उनको डिजिटल रूप में अपने एप्स पर दिखा सकते हैं। इन मैचों को देखने के लिए आपको इन एप्स का सब्सक्रिप्शन लेना होता है। लेकिन यहां पर कुछ ऐसे गैरकानूनी ऐप है जो बिना मंजूरी के इन मैचों को अपने एप्स पर फ्री में टेलीकास्ट करते हैं जो कि बिल्कुल गलत बात है। चलो बिना समय गवाए इन एप्स के बारे में बात करते हैं-

1. Disney+Hotstar 

Disney+Hotstar से आप बहुत सारे क्रिकेट मैच को लाइव देख सकते हैं इसके अलावा आप टीवी सीरियल, वेब सीरीज एंड मूवीज भी देख सकते हैं। इंडिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इस ऐप पर टेलीकास्ट होती थी लेकिन अब यह राइट्स voot ऐप ने खरीद लिए हैं। Men's T20 World Cup 2022 भी इस ऐप टेलीकास्ट होगा। इसके अलावा आप स्टार के प्रोग्राम्स भी इस पर देख सकते हैं। 

क्या Disney+Hotstar फ्री है? 

यह ऐप पूरी तरफ फ्री नहीं है आप फ्री में कुछ मूवीस एंड वेब सीरीज देख सकते हैं लेकिन आपको लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए इस ऐप का सब्सक्रिप्शन लेना होगा मतलब कि आपको लाइव मैच देखने के लिए भुगतान करना होगा। 

2. SonyLiv

इस एप में आप इंटरनेशनल और नेशनल क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं इसके अलावा ऑफ फुटबॉल और मूवीस टीवी सीरियल एंड वेब सीरीज भी देख सकते हैं और Sony के सारे चैनल आप इस ऐप में देख सकते हैं इसमें बहुत सारी cricket जैसे कि BBL, CPL आसानी से लाइव देख सकते हैं। 

क्या SonyLiv फ्री है? 

यह ऐप फ्री नहीं है हालांकि आप फ्री में कई मूवीस एंड वेब सीरीज देख सकते हैं लेकिन लाइव क्रिकेट मैच के लिए आपको भुगतान करना पड़ेगा और इसका एक सब्सक्रिप्शन लेना होगा और सब्सक्रिप्शन लेने के बाद आप आसानी से क्रिकेट मैच लाइव देख सकते हैं। 

3. Jio TV

इस ऐप में आपको Jio cricket english, Jio cricket hindi, Tamil और बहुत सारे चैनल से मिल जाते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप लाइव क्रिकेट मैच आसानी से देख सकते हैं। क्रिकेट चैनल्स के अलावा आपको बहुत सारे इंडियन एंटरटेनमेंट, मूवीस चैनल भी देखने को मिल जाते हैं। 

क्या Jio Tv फ्री है? 

Jio TV एक बिल्कुल फ्री एप्लीकेशन है लेकिन इसको इस्तेमाल करने के लिए आपके पास जियो का सिम होना जरूरी है। Jio सिम के बिना यह एप्लीकेशन किसी और नेटवर्क पर काम नहीं करेगा। 

4. Yupp Tv

इस ऐप में भी आप लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हो लेकिन इसके लिए आपको पैसे देकर इसका एक शख्स सब्सक्रिप्शन लेना होगा। यह एक बहुत ही प्रसिद्ध आप है जिसका इस्तेमाल करके आप लाइव टीवी चैनल्स और क्रिकेट, फुटबॉल जैसी गेम्स आसानी से लाइव देख सकते हैं। 

5. FanCode

FanCode ऐप आपको लाइव क्रिकेट मैच देखने में सहायता करता है यह भी एक paid एप्लीकेशन है इसके plans बहुत ही सस्ते हैं जो हर कोई खरीद सकता है और आसानी से लाइव क्रिकेट मैच का मजा ले सकता है

मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें? 

यहां पर बहुत सारी गैरकानूनी ऐप्स और वेबसाइट सेंड जिन को यूज करके आप फ्री में मोबाइल पर लाइव क्रिकेट मैच देख सकते हैं लेकिन यह सब गैरकानूनी है और इन को यूज करने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं सो हम आपको राय देंगे कि आप ऐसी वेबसाइट को यूज ना करें क्योंकि जे वेबसाइट बिना मंजूरी के फ्री में आपको मैच दिखाते हैं जिसके लिए ott प्लेटफार्म करोड़ों में पैसा देते हैं। crichd इनमें से एक ऐप है जहां पर आप बिना कोई पैसा दिए फ्री में कोई भी क्रिकेट मैच देख सकते हैं। 

मैं फ्री में स्टार स्पोर्ट्स कैसे देख सकता हूं? 

गूगल पर बहुत सारी गैरकानूनी ऐप्स और वेबसाइट है जिनका इस्तेमाल करके आप स्टार स्पोर्ट्स और अन्य चैनल फ्री में देख सकते हैं। Hdstreamz और pikashow जैसे आप से आप स्टार स्पोर्ट्स जैसे चैनल फ्री में देख सकते हैं। 

आज कौन सी टीम का मैच है यह कैसे पता करें? 

Cricbuzz और Espncricinfo जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल करके आप आसानी से आने वाले हर एक मैच की जानकारी ले सकते हैं आप हर टीम के कैजुअल को चेक कर सकते हैं और हर लीग के मैचों की जानकारी ले सकते हैं। यह वेब साइट्स बिल्कुल फ्री हैं। 

आखिर में

Disney+Hotstar, SonyLiv, Jio TV, Yupp Tv और FanCode जैसी ऐप्स का इस्तेमाल करके आप लाइव क्रिकेट मैचों का मज़ा ले सकते हैं। यह सबसे बढ़िया ऐप्स है लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए और यह सब Google Play Store पर फ्री में उपलब्ध है। 

नोट:- इस लेख में हमने आप को क्रिकेट मैचों को लाइव टेलीकास्ट करने वाले सबसे अच्छे ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी दी है। अगर आप को हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.