Top 3 News Apps Android के लिए

अगर आप दुनिया की ताजा खबरों के साथ update रहने के लिए सबसे अच्छे न्यूज़ ऐप को खोज रहे हैं तो आप को सबसे अच्छे ऐप की जानकारी इस आर्टिकल में मिल जाएगी। हमने इसमें टॉप 3 एप्स के बारे में पूरी जानकारी दी है तो इनके बारे में जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पूरा और ध्यान से पढ़ें। 

1. Google News - Daily Headlines

Google News दुनिया का सबसे अच्छा न्यूज़ ऐप है इसको अलग-अलग फोन और इंटरनेट कनेक्शन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है अगर आपका इंटरनेट connection slow है  तो भी यह ऐप अच्छी तरह काम करेगा और आपको न्यूज़ read करने में कोई मुश्किल नहीं होगी। इस ऐप में आपको tech news, business news, travel news, national and international news, health, sports, fashion और बहुत सारी अलग-अलग कैटेगरी की खबरें पढ़ने को मिल जाती हैं। 
यह एप google play store पर फ्री में उपलब्ध है यह केवल 10MB का ऐप है और इसके 100CR+ से ज्यादा डाउनलोड है और इसको 4.2/5 की rating मिली है। 


2. DailyHunt: News Video Cricket

इस न्यूज़ ऐप में आपको 14 indian languages में खबरें देखने को मिल जाती हैं और इसमें इंग्लिश और हिंदी भी शामिल है इसमें आप बहुत सारी category जैसे कि Sports, Business, Weather, Finance, Technology, Fashion, Beauty, Health & Fitness, Politics, Entertainment, Astrology खबरों की पूरी जानकारी ले सकते हैं।  इसमें आपको राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खबरें पढ़ने को मिल जाते हैं यह भी एक बहुत ही अच्छा ऐप है जो आपको दुनिया की ताजा खबरों के साथ आपने रखता है।

यह न्यूज़ ऐप google play store पर फ्री में उपलब्ध है इसको 4.5/5 की रेटिंग मिली है और इसको 10CR+ लोगों ने डाउनलोड किया है। 


3. Hindi News By Dainik Bhaskar

यह ऐप भारत की के सबसे बड़े न्यूज़ पेपर ग्रुप दैनिक भास्कर के द्वारा लांच किया गया है जो कि भारत के 2000 से भी ज्यादा एरिया को कब्र करता है और उनमें यह अखबार भेजता है इसमें जैसे राज्य शामिल हैं यह इस ऐप में आप वीडियो और ईपेपर दोनों तरह की न्यूज़ देख सकते हैं इसकी यही खासियत स्कोर बाकी न्यूज़पेपर से अलग करती है यह भी एक बहुत ही पॉपुलर ऐप है जो आपको ताजा खबरों के साथ आप नजर रखता है

यह न्यूज़ एप google play store पर फ्री में उपलब्ध है इस को 4.1/5 की रेटिंग मिली है और इसको 5CR+ लोगों ने डाउनलोड किया है। 


इनमें से सबसे अच्छा ऐप कौन सा है? 

वैसे तो यह तीनों ऐप आपको ताजा खबरों के साथ अपडेट रखते हैं लेकिन फिर भी यह कहा जा सकता है कि Google news सबसे अच्छा ऐप है इसको 100CR+ लोगों ने डाउनलोड किया है और यह Android और IOS दोनों डिवाइस पर available है और इसके कुछ unique फीचर इसको सबसे अच्छा ऐप बनाते हैं जिसमें कि अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन स्लो है तो लीजिए ऐप पूरी तरह अच्छी तरह काम करता है। 

आखिर में

इस आर्टिकल में हमने आपको दुनिया के सबसे बेहतरीन 3 न्यूज़ एप्स की जानकारी दी है अगर आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। धन्यवाद! 

Stay tuned with 7starhdmovies.in for more updates..... 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.