Game Developer कैसे बनते हैं? How to become a Game Developer in Hindi

Game Developer जो वीडियो गेम को बनाता है, जो इसके लिए कोडिंग करता है, programming करता है, उसे हम गेम programmer भी कह सकते हैं लेकिन वो खुद को गेम developer कहना ज्यादा पसंद करते हैं। इस काम में हम ज्यादातर programming करते हैं और गणित की मुश्किलों को सुलझाते हैं। कुछ लोगों को यह काम अच्छा लगता है जो कोडिंग और गणित की मुश्किलों को सुलझाना पसंद करते हैं। लेकिन दूसरी तरफ कुछ लोग जो कोडिंग को पसंद नहीं करते उनको यह काम बहुत ही मुश्किल लगता है। 

इस लेख में हम आपको बताएगें कि गेम developer करते कया है, कैसे वो गेम को बनाते हैं, कया आप भी गेम developer बन सकते हैं, इसके लिए आप को आप को कया सीखना होगा, किस skill को सीखना होगा, कौनसी programming भाषा सीखनी होगी इन सभी प्रशन के उत्तर जानने के लिए, इस लेख को पूरा पढ़े। 

Game Developer कैसे बनते हैं? How to become a Game Developer?

सबसे पहले एक गेम designer वीडियो गेम के लिए एक विचार तयार करता है, एक दस्तावेज तयार करता है। जिसमें वह गेम के नियम, विचार, चरित्र और वातावरण का design बनाता है। उसके बाद आता है 3D artist जो design के अनुसार चरित्र, game assets बनाता है और फिर आता है गेम developer जो इन assests को इस्तेमाल कर, game design को ध्यान में रखकर वीडियो गेम को पूरी तरह तयार करता है। 

Table of Contests


Game Developer गेम कैसे बनाता है? 

अभी प्रशन यह आता है कि आखिर गेम developer गेम को कैसे बनाता है? सबसे पहले वह एक game engine को चुनते हैं उनके बाद वह assests को इसमें डालता हैं, फिर वह चरित्रों को कार्यक्षमता (functionality) देता है कि कैसे वह चलेगे, छलांग लगाएंगे, हमला करेंगे और फिर वह चरित्रों को gravity देता है और कौन सा बटन दबाने से कया होगा इसके लिए वह input system बनाता है। 

इसके अलावा वो गेम का UI बनाता है जिसमें वह बटन लगाता है और set करता है कि कौन सा बटन कया चीज खोलेगा। और फिर वह गेम का gameplay बनाता है। इन सभी कार्य के लिए वह programming language का इस्तेमाल करता है। वो game engine में programming करता है जिस से वीडियो गेम को बनाया जाता है। 

लेकिन जब बात आती है AAA गेम की तो इसे कोई अकेला इन्शान नहीं बना सकता, इसके लिए आप को developers की टीम की जरूरत पड़ती है इसलिए बड़ी बड़ी कंपनीयों में गेम के अलग-अलग भाग बनाने के लिए अलग-अलग programmers की जरूरत पड़ती है। और इसके इलावा गेम इंजन programmer भी होते हैं। बड़ी कंपनीयाँ गेम के लिए अपने खुद का गेम इंजन बनाती है। जिस में वो बहुत विशेषताएँ, टूलस डालते हैं जो इनकी गेम के लिए बहुत जरूरी होतें है जिस से गेम बनाने में थोड़ा कम समय लगता है। 

Carrier की शुरुआत कैसे करें? 

लेकिन अगर आप एक छोटी कंपनी में काम करते हैं तो आप को यह सारा काम अकेले पड़ सकता है लेकिन आप यह काम अकेले ही सकते हैं कयोकि वहाँ आप indie गेम बनाते हैं जो कि एक सधारण गेम होती है। 

लेकिन हर कोई छोटी कंपनी में काम नहीं करना चाहता, हम चाहते हैं एक बड़ी कंपनी में काम करें, AAA गेम कंपनी में काम करें। लेकिन इन कंपनी में काम मिलना बहुत ही मुश्किल होता है कयोकि वह उन लोगों को ही काम पर रखते हैं जिन्हें बहुत सारा ज्ञान और अनुभव होता है। लेकिन अगर आप इस श्रेत्र में नए है तो आप इन कंपनीयों में काम नहीं कर पाएंगे। शुरुआत तो आप को छोटी कंपनी से ही करनी होगी। भारत में बहुत सारी कंपनीयाँ है जनमें आप काम कर सकते हैं। जब आप इन कंपनीयों में काम करेंगे तो आपको गेम कैसे बनाते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी। जब आप ऐसी कंपनी में 2-3 साल काम करेंगे तो आप के लिए बहुत सारे नए दरवाजे खुल जाते हैं और आपका एक बड़ी कंपनी में काम करने का सपना पूरा हो सकता है। 

Game Developer की कमाई कितनी होती है? 

अगर आप सोचते हो कि शुरू में ही आपको 10 लाख वाली नौकरी मिल जाएगी तो मैं आप को बता दूँ कि अगर आप इस श्रेत्र में नए हो तो आप को शुरू में 15 से 20 हजार वाली नौकरी करनी पड़ेगी और जैसे जैसे आप को अनुभव होता जाएगा आपका वेतन भी बड़ता जाएगा और फिर आप लाखों में कमा सकेंगे। 

Game Developer को कया ज्ञान होना चाहिए? 

सबसे पहले आप को programming language आनी चाहिए कयोकि ज्यादातर समय आप programming ही करेंगे। आप को programming अच्छे से आनी चाहिए, आपके लॉजिक्स अच्छे होने चाहिए, आप को गणित आना चाहिए और आप को hardware,  opreting system का भी अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा आपने बहुत सारे गेम्स को खेलना पडेगा ताकि आपको नए विचार मिल जाए और इसके अलावा आप के सोचने की सक्षमता अच्छी होनी चाहिए ताकि आप गेम की मुश्किलों को आसानी से सुलझा सकेंगे। 

Game Developer बनने का सफर शुरू कहा से करे? 

इसके लिए सबसे पहले आपको programming language सीखनी पडेगी तो सबसे पहले एक programming language सीखो। अच्छा रहेगा कि आप object-oriented programming language सीखो और इसके सभी भागों को अच्छे से समझों और इसका एक-एक भाग आप को पता होना चाहिए। इसके अलावा आप को डाटा structure के बारे में भी जानकारी लेनी होगी। और इन सबके बाद आप को एक game engine सीखना होगा। अच्छा रहेगा कि आप Unity को सीखे और इसके सभी features की अच्छी तरह से जानकारी हासिल करो। 

आवश्यकताएं

• सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर विज्ञान में डिग्री
• प्रोग्रामिंग भाषाएं जैसे कि C++, java और C में कुशल
• नई गेम्स का पूरा ज्ञान
• एक टीम की तरह काम करने की क्षमता
• सॉफ्टवेयर और कोडिंग की मुश्किलों का निवारण करने की क्षमता
• गेम कैसे बनाते हैं इसके बारे में पूरा ज्ञान

आखिर में

Game Developer बनने के लिए आप को सभी programming language अच्छी तरह से आनी चाहिए कयोकि अलग-अलग game engines में गेम बनाने के लिए आप को अलग-अलग programming language आनी चाहिए। 

नोट:- इस लेख में हमने आप को Game Developer कैसे बनाते हैं इस के बारे में पूरी जानकारी दी है अगर आप को हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसे share कर सकते हैं। 

Stay tuned with 7starhdmovies.in for interesting updates.... 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.