इस लेख में, हम आपको बताएगें कि अगर आप को coding नहीं आती, अगर आप technical background से नहीं है तो भी आप एक बहुत अच्छा app, एक world class app, एक web product बना सकते हो, अपने startup, अपने business के लिए No-Code और Low-Code platform इसतेमाल करके।
यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आप market में कब आते हो, लेकिन अगर आप coding से शुरू करोगे, Scratch से app development करोगे तो आपको बहुत समय लगेगा और यह बहुत महंगा भी है। वही No-Code, Low-Code से आप 20-30 मिनट में एक app बना सकते हो, उसको test कर सकते हो। अगर नहीं चल रहा तो आप फिर से 20-30 मिनट में बना सकते हो।
यह No-Code Low-Code platform की ताकत है कि जिस app को बनाने में पूरी team चाहिए वह world class app आप अकेले drag or drop feature से मिनटों में बना सकते हो। इसके लिए आप को coding सीखने की कोई जरूरत नहीं, आपको बस logic or workflow पता होना चाहिए ताकि आप No-Code Low-Code पर अपना एक अच्छा app बना सको।
इस लेख में, हम आपको तीन ऐसे platform बताऊंगा जो आप को app development करने में मदद करेंगे और साथ ही इनको किस तरह सीखना है, इस बारे में भी पूरी जानकारी दूगां।
1. Flutterflow.io
Flutterflow एक ऐसा platform है जिसे गूगल के इंजीनियरों ने बनाया है और यह एक ऐसा platform है जिसके workflow logic, drag and drop feature को सबसे अच्छा app बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस की सबसे खास बात यह है कि आप इस में अपना कोड डाउनलोड भी कर सकते हैं और उसको भविष्य में expand कर सकते हो, जब आप के पास पैसा और अपनी team होगी।
कमाल की बात यह है कि जैसे ही आप drag and drop features इसतेमाल करते हो, तो दूसरी तरफ अपने आप coding होती रहती है। आप इसी कोड को डाउनलोड कर सकते हैं और जब भी आप के पास fund होगें और जब आपकी company बड़ी हो जाएगी, तो आप इसी code को expand कर सकते हो। वह समय आप को फिर से शुरू से आप app develop करने की जरूरत नहीं है।
अब बात करते हैं कि Flutterflow इसतेमाल करना आप को कैसे सीखना है? Flutterflow को सीखना कोई मुश्किल काम नहीं, इसको आप आसानी से सीख सकते हो और इनका एक YouTube चैनल है इस पर आप सब apps का tutorial देखकर सीख सकते हो। यह सब वीडियो मुफ्त में उपलब्ध हैं।
2. Bubble.io
Bubble platform का No-Code Low-Code की दुनिया में एक अलग ही स्थान है इस को इसतेमाल करके बहुत ही complicated और complex apps जैसे कि twitter, Airbnb, uber और बहुत सारे ओर आसानी से drag and drop features को इसतेमाल करके बना सकते हो। इसको इसतेमाल करने के लिए आप को coding सीखने की जरूरत नहीं। और इस में गलती के भी बहुत कम chance होते हैं कयोकि यह पूरी तरह automatic काम करता है।
इसको आप Building With Bubble YouTube चैनल पर मुफ्त में सीख सकते हो।
3. Zoho.com
Zoho corporation एक ऐसी company है जो भारत में बनी है पर इसका इस्तेमाल पूरी दुनिया में app बनाने के लिए किया जाता है। Sridhar Vembu इसके मालिक है जिसका नाम भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में आता है। हालांकि यह भारत की company है पर इसके headquarters लगभग सभी देशों में है और इसको पूरी दुनिया के लोगों द्वारा इसतेमाल किया जाता है। Zoho creator में जाकर आ app बना सकते हो लेकिन इस को इसतेमाल करने के लिए आप को ₹1000 एक महीने के देने होगे।
इसको सीखने के लिए YouTube पर ज्यादा tutorial नहीं है लेकिन Zoho Creator ने इसके tutorial की पूरी library बना कर रखी है जिसे देखकर आप इसे आसानी से सीख सकते हो।
तो यह थे 3 सबसे अच्छे No-Code Low-Code App Builer platforms जिन्हें इसतेमाल करके आप बहुत ही complex app आसानी से, अकेले और घर बैठकर बना ज्यादा लागत के बना सकते हैं।
नोट:- इस लेख में हमने आप को सबसे अच्छे No-Code Low-Code platforms के बारे में जानकारी दी है। अगर आप को हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो दोस्तों और परिवार के साथ जरूर share करे। धन्यवाद!
Stay tuned with 7starhdmovies.in for more interesting updates...