Top 5 cricket games for Android in 2022 | Full details

क्रिकेट गेम्स तो आपने बहुत सारे खेले होगे । कया आपको पता है मोबाइल का पहला 3d  क्रिकेट गेम कौन सा था? नहीं पता ना, कोई बात नहीं मैं आपको बता देता हूँ । मोबाइल का पहला 3d क्रिकेट गेम World Cricket Championship LT. जो कि जून 2011 में आए आ था । इस को Nextwave Multimedia नाम की Company ने launch किया था । जो कि इस समय मोबाइल क्रिकेट गेम की सबसे बड़ी company है । 
Top 3 cricket games for Android in 2022 | Full details

लेकिन कया आप को पता है 2022 में सबसे प्रसिद्ध मोबाइल गेम कौन सा था? किस गेम को लोग सबसे ज्यादा खेलना पसंद करते हैं। इस लेख में हम इसी बारे में बात करने वाले हैं। तो जानते हैं top 3 क्रिकेट गेम्स कौन से हैं । सारे गेम्स को मैंने इनकी popularity, graphic और features के साथ compare किया है। अगर आप एक अच्छे क्रिकेट गेम को install करके खेलना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पड़े। 

Top 3 Cricket Games For Android 2022


1. World Cricket Championship 3


इस गेम के graphics बाकी सब गेम से बहुत ज्यादा अच्छे और realistic है। Batting और bowling animation भी बहुत unique है। Features के मामले में यह गेम बाकी सब गेम्स को पीछे छोड़ता है इस गेम में आप को मोबाइल का best career mode feature देखने को मिलता है। इस गेम में आप को World Cup, T20 World Cup और test tournament जैसे features देखने को मिल जाते हैं। इस गेम में हर language की  commentary  देखने को मिल जाती हैं। इस के features की वजह से इस को क्रिकेट गेम में नंबर 1 कहा जा सकता है। इसका size 1GB से ज्यादा है और इसको 1 करोड़ से ज्यादा लोगों ने download किया है। 




2. Real Cricket 22


यह गेम जून 2022 में आया था, यह 2022 का सबसे नया क्रिकेट गेम है। इस को नंबर 2 पर रखने की वजह इसकी  popularity नहीं बल्कि इसके graphics है और इसका gameplay बहुत ही realistic है। Features के मामले में भी यह गेम किसी से कम नहीं। इसमें बहुत सारे mode भी देखने को मिल जाते हैं। इसका size 517MB है इसके high graphics की वजह से यह गेम 4gb से अधिक Ram वाली device में काम करती है। 




3. Real Cricket Go


यह गेम सिर्फ 58MB की है और 512 MB Ram वाली device में भी अच्छी तरह काम करता है। इस की यही बात इस को बाकी गेम्स से अलग करती है। इस गेम में आप को 500MB वाले गेम जैसे graphics 60 MB से कम में देखने को मिल जाते हैं। इस में आप को बहुत सारे tournament वाले features भी मिल जाते हैं। अगर आप कम MB में अच्छे graphics वाला गेम खेलना है तो आप इस गेम को  download कर सकते हैं। 

What's New
• Improved AI
• Minor Bug Fixes 
• Improved Stability




4. Sachin Saga Cricket Champions


इस गेम की मेन बात इस गेम के graphics है जो कि आप को बहुत ही खतरनाक देखने को मिल जाते हैं। इस गेम के batting और bowling animation इतने real देखने को मिल जाते हैं कि आप को मजा आने वाला है। इस के इलावा,  इसमें आप को और कई features देखने को मिल जाते हैं जैसे कि premium league, the legends journey, world Cup, t20 world cup और सारे tournament आपको इस गेम के अंदर आपको देखने को मिलने वाले हैं। इस गेम को  करोड़ से ज्यादा लोगों ने download किया है। इस गेम का size 197 MB  है इतनी कम MB में आप को बहुत सारे interesting features देखने को मिल जाते हैं। 

What's New 
• Asia Cup
• Updated Squads
• Updated Jersey 
• Performance and Gameplay enhancement




5. World Cricket Championship LT. 


इस गेम के बारे में थोड़ा बहुत पहले ही intro में बता चुका हूँ कि यह मोबाइल का पहला और सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम रह चुका है। इस गेम को 50 Million+ लोगों ने download किया है। इस गेम की graphic quality बहुत अच्छी है और गेम में आप को बहुत अच्छे batting और bowling animation  देखने को मिल जाते हैं। इस गेम में आप quick play, multi player और  tournament भी खेल सकते हैं। इस गेम को आप online भी खेल सकते हैं। इस गेम की size 55MB है। इतनी कम MB में आप को बहुत सारे features देखने को मिल जाते हैं। इस गेम को आप असानी से play store से download कर सकते हैं। 



नोट:- इस लेख में मैंने आप को Top 5 क्रिकेट गेम के बारे में बताया है। अगर आप को हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ share करे। धन्यवाद! 

 Stay tuned with 7StarHDmovies.in for more interesting updates.... 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.