इस लेख में हम 4 वेवसाईट के बारे में बात करेंगे, जहाँ से आप iOS and Android Apps बना सकते हो। इन वेवसाईट में कई features बिलकुल मुफ्त है लेकिन कुछ features इसतेमाल करने के लिए आप को पैसे देने पड़ते हैं।
अगर आप को programming language आती है तो आपको Android studio से app बनाने की कोशिश करनी चाहिए कयोकि यह एक बहुत ही अच्छा software है app बनाने के लिए। बहुत सारे app इसी software से बनाएं जाते हैं।
लेकिन अगर आप को programming language के बारे में कुछ नहीं पता तो फिर आप इन websites का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Best Websites To Make Apps Without Coding
यह सारी website आप को कई अच्छे features देती है आइए जानते हैं इनके बारे में -
1. Appsgeyser
Appsgeyser में आप बहुत ही कम समय में एक बहुत ही अच्छा app बना सकते हैं। इस के tools को इसतेमाल करना बहुत ही आसान है इनसे आप app बना, डाउनलोड और distribute भी कर सकते हैं। इसकी सबसे खास बात यह है कि app को आप Monetize भी कर सकते हैं जो आप को पैसे कमाने में मदद करेंगा। Monetize का feature बहुत ही कम website में उपलब्ध होता है इसका यह feature इसको बाकी website से अलग बनाता है। इसी वजह से यह पूरी दुनिया में बहुत ही popular website है।
यहाँ पर app बनाने के लिए आप को coding skills की कोई जरूरत नहीं है, यह website 30+ app template देता है जिसका इसतेमाल करके आप आसानी से और कम समय में app बना सकते हैं।
2. iBuildApp
App बनाने के लिए यह एक बहुत ही तेज वेवसाईट है और इस को आप आसानी से इसतेमाल कर सकते हैं। इसमें app बनाने के लिए भी आप को coding skills की कोई जरूरत नहीं है आप बिना coding के drag and drop feature से app बना सकते हैं।
यह website आप को 1000+ design templates देती है आप कोई भी template जो आप की जरूरत को पूरा करे इस्तेमाल कर सकते हो। इससे आप किसी भी कार्य के लिए जैसे कि education, media, healthcare और business के लिए app बना सकते हैं और वो भी मिनटों में।
3. Andromo
Andromo से आप iOS और Android दोनों के लिए app बना सकते हो। यह अभी के समय की सबसे प्रसिद्ध app developer website है। इसके द्वारा लोगों ने अभी तक 80000 से भी ज्यादा apps, google play store पर लांच किये है। जो यह website कितना प्रसिद्ध है इसके बारे में बताता है। लेकिन यह वेवसाईट पूरी तरह मुफ्त नहीं है कई features इस्तेमाल करने के लिए आप को पैसे देने पड़ सकते हैं।
4. OnAir-Appbuilder
यह website भी आप को iOS और Android दोनों तरह के apps बनाने में मदद करती है लेकिन इसके बहुत सारे features को इस्तेमाल करने के लिए आप को पैसे देने पडते है अगर आप अपने business के लिए कोई app बनाना चाहते हैं तो आप इस website को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Conclusion
सभी वेवसाईट अच्छी है कई आप को मुफ्त में बहुत सारे features देती हैं लेकिन कुछ को इस्तेमाल करने के लिए आप को पैसे देने पड़ते हैं। सभी वेवसाईट में आप बिना coding skills के app बना सकते हैं। आप अपनी जरूरत के अनुसार कोई भी वेवसाईट चुन सकते हैं।
Also Read:- No-Code Low-Code App Builders
नोट:- इस लेख में हमने आप को app developer वेवसाईट के बारे में जानकारी दी है। अगर आप को हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो आप इसको अपने दोस्तों और परिवार के साथ share कर सकते हैं। धन्यवाद!
Stay tuned with 7Starhdmovies.in for more interesting updates...