Top 5 Car Racing गेम्स For Android 2022

इस लेख में हम बात करेंगे दुनिया के सबसे बेहतरीन 5 car racing गेम्स की जिनके ग्राफिक्स बहुत ही अच्छे और realistic हैं। इन गेम्स को खेल कर आप को सच में मजा आने वाला है। इन गेम्स के बारे में जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें। 

Car Racing Games for Android

1. Grid Autosport

अगर बात करें इस गेम की तो यह एक बहुत हाई ग्राफिक्स वाला गेम है इसके ग्राफिक एएए गेम वाले होने वाले हैं इस गेम का साइज 3.2 GB है जैसे कि इसको आप कम ram वाले मोबाइल में नहीं चला सकते इसके लिए आपको एक कम से कम 4 जीबी वाला डिवाइस और एक अच्छा processor आपके मोबाइल में होना चाहिए तभी आप इस गेम को चला सकते हैं इस game को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में खेल सकते हैं इसमें भी आपको बहुत सारे रेसिंग ट्रेक और गाड़ियां देखने को मिल जाती हैं। 

2. Gear Club - True Racing

यह भी एक हाई ग्राफिक्स वाला गेम है इस गेम का Size आपको 1.2 GB देखने को मिल जाता है। इस गेम का साइज थोड़ा सा बड़ा है लेकिन इसके ग्राफिक्स बहुत ही अच्छे हैं। इसमें आपको बहुत सारी रेसिंग tracks देखने को मिल जाते हैं और बहुत सारी luxurious cars ड्राइव करने को मिल जाती हैं इस गेम को online और offline दोनों mode में खेल सकते हैं। 

3. Asphalt Nitro

इस गेम की बात करें तो यह एक बहुत high graphics वाला गेम है अगर आप Asphalt 9 का मजा बहुत ही कम एमबी में लेना चाहते हैं तो यह Asphalt 9 से पूरी तरह similar है और यह 50 MB का गेम है इतनी कम एमबी में आप Asphalt 9 का मजा ले सकते हैं यह गेम पूरी तरह offline है इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

4. Assoluto Racing

यह भी एक बहुत ही हाई क्वालिटी ग्राफिक वाला गेम है जिसमें आपको बहुत सारे realistic रेसिंग ट्रक देखने को मिल जाते हैं। इस गेम के साइज की बात करें तो इसका साइज 1.4 GB है। इसमें आपको बहुत सारी realistic कार जैसे कि McLaren, BMW, Toyota, Porsche देखने को मिल जाते हैं। इस गेम को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों mode में खेल सकते हैं अगर आप रियल प्लेयर के साथ रेसिंग करना चाहते हैं तो आप इस गेम को ऑनलाइन खेल कर इस का मजा ले सकते हैं यह बहुत ही हाई क्वालिटी का गेम है और इसका गेम प्ले बहुत ही smooth हैं।

5. Rally One 

Rally One बहुत ही बढ़िया क्वालिटी वाला कार रेसिंग गेम है इसमें आपको बहुत सारी rally racing देखने को मिल जाती है यह गेम सिर्फ 75 एमबी का है लेकिन इसके ग्राफिक 500 एमबी वाली की हमसे भी अच्छे हैं और इतनी कम एमबी में इतनी बढ़िया ग्राफिक आपको किसी और गेम में देखने को नहीं मिलेंगे। इसके लिए यह गेम दूसरे कार रेसिंग गेम से बिल्कुल अलग है। इसमें आपको लगभग 10 Racing Tracks देखने को मिल जाते हैं और अलग-अलग Weather Conditions भी देखने को मिल जाती हैं। जय गेम पूरी तरह ऑफलाइन है इसके लिए आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी और इसमें और इसको आप लो एंड डिवाइस में भी खेल सकते हैं तो अगर आप कम एमबी वाले गेम में हाई ग्राफिक्स का मजा लेना चाहते हैं तो यह गेम आपको जरूर पसंद आएगा। 

आखिर में:- इस लेख में हमने आपको Android के सबसे बढ़िया 5 गेम्स के बारे में पूरी जानकारी दी है और उनके डाउनलोड लिंक भी दिए हैं जिनको इस्तेमाल करके आप इन गेम्स को  play store  से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपको हमारा जी आर्टिकल अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। धन्यवाद! 

Stay tuned with 7starhdmovies.in for more interesting updates... 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.